50 हजार के वसूले दो लाख, फिर भी पैसे मांग रहा था सूदखोर, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
सिवनी 50 हजार के वसूले दो लाख, फिर भी पैसे मांग रहा था सूदखोर, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
डिजिटल डेस्क , सिवनी सूदखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। कोतवाली पुलिस ने एक सूदखोर को पकड़कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। सूदखोर के चंगुल में करीब एक दर्जन लोग फंसे थे। पुलिस ने जब जांच की तो कई खुलासे हुए। उसके पास से कुछ चैक भी जब्त किए हैं। एक शख्स से 50 हजार के बदले वह दो लाख तक वसूल चुका था उसके बाद भी पैसों की मांग करता रहा।
ये है मामला
ललमटिया क्षेत्र निवासी दिनेश नाथ कश्यप काफी समय से सूदखोरी की का काम करता आ रहा है। उसने भैरोगंज निवासी हेमंत डहेरिया को 2018 में दस प्रतिशत ब्याज पर 30 हजार रुपए दिए थे। बदले में कुछ कोरे चैक ले लिए। हेमंत ने पुलिस को बताया कि दिनेश को वह मार्च 2021 तक 75 हजार दे चुका है। इसके बाद भी वह पैसों की मांग कर परेशान करता है। इसी प्रकार शास्त्री वार्ड निवासी मुकेश अवस्थी ने बताया कि 2016में उसने दिनेश कश्यप से 50 हजार रुपए कर्ज लिए थे। उसे वह दो लाख रुपए दे चुका है इसके बाद भी दिनेश पैसों की मांग कर रहा है।
और भी लोगों ने की शिकायत
कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि और भी लोग दिनेश के चंगुल में हैं।मनीष साहू, शैलेंद्र अवस्थी, कपिल गौर और विनोद रावने सहित अन्य लोग भी दिनेश के कर्ज से परेशान हैं। दिनेश उन लोगों को पैसा देता जिनके बैंक में खाता हो और वह उनसे चैक ले लेता। कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया ने बताया कि सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। पूर्व में कई प्रकरण कायम भी किए गए हैं।