कृषि विज्ञान केंद्र आरोन पर "विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस" का आयोजन किया गया
कृषि विज्ञान केंद्र आरोन पर "विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस" का आयोजन किया गया
डिजिटल डेस्क, गुना। कृषि विज्ञान केंद्र आरोन पर "विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक एस.के. दनेलिया ने कृषकों को मृदा की उर्वरता को लंबे समय तक बनाये रखने, अधिक उत्पादन प्राप्त करने फसलों को 17 पोषक तत्वों की उपलब्धता हेतु जमीन में जैविक खादों (केंचुआ खाद, गोबर खाद, गोबर गैस स्लरी, कंपोस्ट खाद, नाडेप खाद, हरी खाद आदि) के प्रयोग करने एवं रासायनिक खादों को मृदा परीक्षण के उपरांत संतुलित मात्रा में प्रयोग करने की सलाह दी। साथ ही खेत से मृदा नमूना लेने की विधि को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में डॉ.सुनीता मिश्रा जी ने कृषकों से खेतों में फसलों के अवशेषो को न जलाने की अपील की तथा रासायनिक दवाओं के स्थान पर जैविक दवाओं एवं गौमूत्र, जीवामृत, बीजामृत, मटका खाद आदि को घर पर ही तैयार करने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सहा.संचालक श्री एस. बी.जाटव ने मृदा स्वास्थ्य पत्रक की जानकारी से कृषकों को अवगत कराया। वहीं सस्य वैज्ञानिक डॉ.बी.एल. प्रजापति ने रबी फसलों में खरपतवार नियंत्रण हेतु दवाओं की जानकारी दी। उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. आर.सी.अशवनी ने कृषकों को गेंहू, चना, सरसों, सोयबीन, मक्का आदि फसलों के साथ उद्ययानिकी फसलों की खेती करने की सलाह दी। ताकि कृषकों की आमदनी दोगुनी हो सके। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों छिपोंन, रामगीर खुर्द, अरसखेड़ा, कुम्हरियाई, आरोन आदि से लगभग 50 कृषकों ने भाग लिया। इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सुनीता मिश्रा, नोडल अधिकारी मृदा स्वास्थ्य पत्रक श्री एस.बी.जाटव सहायक संचालक कृषि, कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरोन श्री आर.बी.एस. भदौरिया, श्री अनिल शर्मा, श्री रविकांत चंद्रवंशी, कृषि विस्तार अधिकारी श्री नीलम सिंह रघुवंशी, श्री चौहान, कु.मेघा सविता, मनेंद्र सिंह मेर आदि उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि श्री सुरजीत सिंह धाकड़ द्वारा किया गया तथा अंत में आभार ज्ञापित किया श्री अनिल कुमार शर्मा ने।