बैतूल: जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में विश्व हाथ धुलाई दिवस आयोजित

बैतूल: जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में विश्व हाथ धुलाई दिवस आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-16 10:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 अक्टूबर को जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया। कोविड-19 संक्रमण के दौर में नियमित अंतराल पर 30-40 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना, सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य है। इस अवसर पर क्लीनिकल हेण्डवॉश से सम्बंधित पोस्टर का प्रदर्शन किया गया, जिसमें 6 प्रकार के चरणों में हाथ धोने की प्रक्रिया सचित्र दर्शाई गई है। गुरूवार 15 अक्टूबर को चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस पर सभी 6 चरणों को फॉलो करते हुए साबुन से हाथ धोये गए साथ ही मरीजों और आगतुकों को भी हाथ धोने के फायदे बताकर इस हेतु प्रेरित किया गया। जिले के अस्पताल प्रबंधन से जुड़े स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, लेबोरेटरी स्टाफ, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता, सफाईकर्मी आदि द्वारा हाथ धुलाई दिवस पर गतिविधिया संचालित की गई। जिला चिकित्सालय बैतूल में सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा द्वारा उपस्थित समस्त चिकित्सकों एवं स्टाफ को नियमित और क्रिटिकल समय पर निर्धारित चरणों को अपनाते हुए साबुन से हाथ धोने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई।

Similar News