रेलवे स्टेशन मार्ग पर डिवाइडर का काम नहीं हुआ पूरा

वर्धा रेलवे स्टेशन मार्ग पर डिवाइडर का काम नहीं हुआ पूरा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-31 14:52 GMT
रेलवे स्टेशन मार्ग पर डिवाइडर का काम नहीं हुआ पूरा

डिजिटल डेस्क, वर्धा, अमित शामडीवाल| शहर के बजाज चौक से शास्त्री चौक तक रेलवे स्टेशन मार्ग का कार्य पूरा नहीं किए जाने से मार्ग का कार्य पिछले एक से डेढ़ साल से अधूरा पड़ा है। इस बीच संबंधित ठेकेदार ने बंद कार्य की जगह कार्य प्रगति पर होने का फलक लगाकर राहगीरों को गुमराह किया जा रहा है। जबकि फलक पर मार्ग की बताई गई जगह पर आगे ऑटो मैकेनिक और लावारिस लोगों ने ठिया जमा लिया है। जिसके कारण उक्त दिशा से वाहन ले जाना मुमकिन नहीं है। बता दें कि, एक से डेढ़ साल से मार्ग का कार्य अधूरा पड़ा है। 

जिसके चलते आवागमन में राहगीरों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें डिवाइडर का कार्य पिछले एक साल से अधूरा पड़ा है, जिसके लिए लाए गए गट्‌टू की अवस्था कचरे जैसी हो गई है। इसी प्रकार मार्ग के कुछ भाग का निर्माण शेष होने के कारण फल विक्रेता, ऑटो मैकेनिक और लावारिस लोगों ने डेरा जमा लिया है। जिसके चलते एक तरफ रोड के कारण रोजाना ट्रैफिक जाम और विविध प्रकार की समस्याओं का सामना राहगीर और वाहन चालकों को करना पड़ रहा है।

14 अप्रैल से पूर्व इस मार्ग से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती पर निकलने वाली रैली को ध्यान में रखकर मार्ग पर मौजूद डिवाइडर के गड्‌ढों को मुरुम से भर दिया था, लेकिन डाला गया मुरुम वर्तमान में दब जाने से सड़क खराब हो गई है, जिसके कारण मार्ग पर हादसों का दौर जारी है। शहर के मुख्य मार्गों में से एक और खासकर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला मार्ग होने के कारण व शहर की बड़ी सब्जी मंडी भी इसी मार्ग पर होने के कारण रोजाना हाजारों वाहनों का इस मार्ग से आवागमन जारी रहता है। इसके बावजूद इस मार्ग का कार्य तेजी से करने के बजाय कछुआ गति से किया जा रहा है।

हादसों में अनेक लोग हुए घायल 

मार्ग का कार्य अधूरा होने के साथ नाली का कार्य भी अधूरा है। जिसके कारण अनेक लोग सड़कों और नाली के गड्‌ढों में गिरने से हादसे का शिकार हुए हैं। इस संदर्भ में संबंधित ठेकेदार से चर्चा भी की गई, लेकिन कार्य शुरू होने का कुछ पता नहीं। जिससे संबंधित ठेकेदार और अधिकारी की मिलीभगत दिखाई दे रही है। 

- विपुल पंचासरा, स्थानीय दुकानदार

8 से 15 दिनों में कार्य पूरा किया जाएगा 

मार्ग पर मौजूद विविध समस्याओं का जायजा लेकर उनका निराकरण किया जाएगा और मार्ग का शेष कार्य 8 से 15 दिनों में पूरा किया जाएगा। वाहन चालकों को जो मार्ग का कार्य पूरा हो गया है उसके लिए मार्ग पर कार्य प्रगति का फलक लगाया है, ताकि उक्त मार्ग से आवागमन शुरू हो जाए।  

- एन.एच. नलगिरे, शाखा अभियंता, पीडब्ल्यूडी विभाग, वर्धा

Tags:    

Similar News