आकाशीय बिजली का कहर बरपा, महिला व युवक की मौत, दूसरी गंभीर

आकाशीय बिजली का कहर बरपा, महिला व युवक की मौत, दूसरी गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-24 08:27 GMT
आकाशीय बिजली का कहर बरपा, महिला व युवक की मौत, दूसरी गंभीर

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली(वैढन)। माड़ा थाना इलाके के बंधौरा चौकी क्षेत्र में आकाशीय गाज गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके पास खड़ी दूसरी वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। इसी तरह महरैल में आकाशीय बिजली गिरने से 25 वर्षीय युवक मुकेश पिता शिव शरण पनिका की मौत हो गयी। मंगलवार शाम इस आकाशीय कहर बरपने से कर्सुआ राजा गांव में कोहराम मच उठा। अंचल में खंड बारिश का दौर अनवरत जारी है। माड़ा इलाके का बंधौरा क्षेत्र आकाशीय गाज का तांडव मचा था। जिसमें भी असामयिक मौत होने की घटना सामने आ चुकी है। आज हुई इस प्राकृतिक आपदा में कर्सुआ राजा ग्राम निवासी धानपति साकेत पति अकमन साकेत 55 वर्ष की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बृद्ध महिला सुगवा देवी साकेत पति स्व. लक्ष्मण 72 वर्ष अचेत हो गई। जिसे उपचारार्थ जिला अस्पताल लागा गया है।

पेड़ के पास गिरी गाज

माड़ा इलाके में आज अपराहन अचानक मेघ घिर गये। काले मेघों से बुंदा-बांदी होने लगी। खेत से घर की ओर जा रही धानपति साकेत एवं सुगवा देवी साकेत निवासी कर्सुआ राज पानी से बचने पेड़ के नीचे खड़ी हो गई, तभी बरसात तेज हो गई। अभी कुछ पल ही बिता था कि गर्जना के साथ आकाशीय गाज ठीक पेड़ के पास गिरने तीव्र आवाज व कंपन से दोनों महिलाएं जमीन पर गिर गईं। जब परिजन पहुंचे तो पानपति का शरीर ठंडा पड़ चुका था। जबकि दूसरी महिला सुगवा देवी साकेत की सांसे तीव्र गति से चल रही थी। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतका धानपति के शव का पंचनामा व मर्ग कायम कर पीएम हेतु जिला अस्पताल की मर्चुरी ले आये। जहां ड्यूटी डॉ. राहुल पाठक ने मृतका के शव का पीएम कर पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने मौत की वजह हार्टफेल होना बताया। उधर अचेत महिला को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कर दिया।

युवक की मौत

सरई तहसील अंतर्गत गांव महरैल में आकाशीय बिजली गिरने से 25 वर्षीय युवक मुकेश पिता शिव शरण पनिका की मौत हो गयी। घटना उस समय हुई जब अचानक बारिश होने की आशंका से वह नदी में लगे मोटर पम्प को प्लास्टिक से ढकने के लिए जा रहा था। गडगड़़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमकी और सीधे उसके ऊपर गिर गयी। शाम तकरीबन 5:30 बजे हुई इस दर्दनाक घटना में परिजनों में मातम छा गया।

Tags:    

Similar News