चार साल बाद गिरफ्त में आई डकैत बबुली कोल की सहयोगी महिला

अपहरण कांड में चल रही थी तलाश चार साल बाद गिरफ्त में आई डकैत बबुली कोल की सहयोगी महिला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-02 13:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। तराई के मारे जा चुके दुर्दान्त डकैत बबुली कोल की मददगार रही कल्लो उर्फ कुसुमकली कोल पुत्री कामता कोल 25 वर्ष, को धारकुंडी पुलिस ने चार साल की तलाश के बाद उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत छिवलहा-मोटवन  (मनगवां) से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त महिला ने वर्ष 2019 में हरसेड़ गांव से एक किसान के अपहरण में बबुली कोल गिरोह का सहयोग किया था। इसी साल 15 सितंबर को लेदरी के जंगल में गैंग लीडर को उसके हाइट हैंड लवलेश कोल के साथ मार गिराया गया था। पुलिस ने गिरोह के अधिकांश सदस्यों और सहयोगियों को पूर्व में ही पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था, मगर कुसुमकली हाथ नहीं आई। इस बीच फरारी में ही चालान पेश कर दिया गया, लेकिन तलाश चलती रही। अंतत: 1 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर मारकुंडी थाना क्षेत्र में दबिश देते हुए महिला को पकड़ लिया गया।
 

Tags:    

Similar News