क्या घर गिरने के बाद ही सुध लेगा प्रशासन
मोहन्द्रा क्या घर गिरने के बाद ही सुध लेगा प्रशासन
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा। कस्बे के वार्ड नंबर ०6 कोरी मोहल्ला में थोड़ी सी बारिश के बाद ही नाली व बरसात का पानी घरों में घुस जाता है। यह समस्या कई वर्षोँ से बनीं हुई है। स्थानीय लोग कई बार पंचायत से लेकर विधायक और कलेक्टर तक को इस समस्या से निजात दिलाने गुहार लगा चुके पर यहां के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। एक निजी बस में कंडेक्टरी करने वाले मुकेश कोरी ने दैनिक भास्कर को बताया कि करीब ०8 दिन पहले बारिश हुई तो घर में घुसे पानी का वीडियो बनाकर कलेक्टर को भेजा गया। मुकेश ने बताया कि कलेक्टर को इस बात से भी अवगत कराया गया कि हमारे कच्चे घर में इस तरह पानी भरने से वह गिर जायेगा। मुकेश कोरी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ऐसे ही बारिश के बाद घर में पानी भर गया तो कलेक्टर हेल्पलाइन में फोटो भेजकर शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार सिमरिया को तुरंत भेज कर समस्या के निदान की बात कही पर आज दिनांक तक यहां कोई झांकने तक नहीं आया।