जब पुलिस से बचने महिला ने घर के मंदिर के नीचे छिपाई शराब

सख्ती का असर जब पुलिस से बचने महिला ने घर के मंदिर के नीचे छिपाई शराब

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-13 13:42 GMT
जब पुलिस से बचने महिला ने घर के मंदिर के नीचे छिपाई शराब

डिजिटल डेस्क, वर्धा. पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने शराब विक्रेताओं को शराबबंदी जिले में शराब बिक्री बंद करने की चेतावनी दे रखी है। अवैध रूप से शराब बेचनेवालों पर धड़ल्ले से कार्रवाई की जा रही है। इससे शराब विक्रेताओं में खौफ निर्माण हो गया है। अब शराब विक्रेता पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं। एक तरह से पुलिस और शराब विक्रेताओं में चूहा-बिल्ली का खेल चल रहा है। इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया है। सालोड निवासी एक शराब विक्रेता महिला ने अपने घर के  मंदिर के नीचे शराब छिपाकर रखी थी। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए इस मंदिर को लाइटिंग से सजाकर भी रखा था। हालांकि सावंगी पुलिस ने कारवाई करते हुए शराब जब्त कर ली है। 

सालोड गांव निवासी महिला शराब बेचने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इस कारण सावंगी पुलिस ने कई बार शराब विक्रेता महिला के घर छापा मारा था। लेकिन हमेशा पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। आखिर पुलिस ने कारवाई कर कर इस महिला के घर से शराब जब्त कर ली ली। महिला का शराब छिपाने का हाईटेक आइडिया देखकर पुलिस भी अचंभित हो उठी। पुलिस की कारवाई से बचने के लिए इस शराब विक्रेता महिला ने अपने घर के मंदिर के नीचे ही बॉक्स तैयार किया था। इसमें देशी व विदेशी शराब रखी जा रही थी। किसी को संदेह न हो, इसके लिए मंदिर को लाइटिंग से सजाया गया था। सावंगी पुलिस को रविवार की सुबह 11 बजे शराब विक्री की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर थानेदार धनाजी जलक के मार्गदर्शन में पीएसआय तालीकोटे, प्रशांत वंजारी,  श्रावण पवार ने महिला के घर छापा मारा। इसके बाद यह सारा मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने शराब जब्त कर महिला पर मुंबई शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News