कब होगा पक्की सडक का इंतजार खत्म
मोहन्द्रा कब होगा पक्की सडक का इंतजार खत्म
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा .। ग्राम पंचायत मोहन्द्रा अंतर्गत आने वाले रानीपुरा ग्राम के लोग सालों से अपने यहां पहुंच निर्माण की मांग कर रहे हैं। पूर्व में पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सडक़ निर्माण के नाम पर बंदरबांट की गई लेकिन ग्रामीणों को उसका कोई लाभ नहीं हुआ। मुख्य सडक़ से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर बसे रानीपुरा के लोगों को अपने दैनिक रोजमर्रा की जरूरतों के लिए छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए ऐसे ही कीचडऩुमा मार्ग से गुजरना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्रों सहित बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को होती है। यहां बरसात के समय एंबुलेंस वाहन तक नहीं आ पाती। रानीपुरा के लोग सडक़ निर्माण के लिए ऐसा कोई जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं जिससे मिले ना हो बावजूद पक्की सडक़ की सौगात नहीं मिल रही। हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से स्थानीय लोगों को यह आस जरूर जगी है कि शायद वर्षों से लंबित यह मांग पूरी हो जाए।