कब रफ्तार पकड़ेगी चाक - नहीं बिक रहे मिट्टी के बर्तन, कुम्हारों पर छाया रोजी-रोटी का संकट

कब रफ्तार पकड़ेगी चाक - नहीं बिक रहे मिट्टी के बर्तन, कुम्हारों पर छाया रोजी-रोटी का संकट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-27 12:53 GMT
कब रफ्तार पकड़ेगी चाक - नहीं बिक रहे मिट्टी के बर्तन, कुम्हारों पर छाया रोजी-रोटी का संकट

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। इस बार कोरोना संक्रमण ने सैंकड़ों की जान ही नहीं ली, बल्कि कई परिवारों को दो जून की रोटी के लिए भी मोहताज कर दिया। कुछ इसी तरह मिट्टी के बर्तन बना परिवार का पेट पालने वाले अधिकतर कुम्हार आर्थिक तंगी में जी रहे हैं। दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते मिट्टी के बर्तन नहीं बिक रहे, गर्मी का मौसम शुरू है, इस सीजन कमाई का कोई जरिया नहीं समझ आ रहा। बाजार बंद हैं, जिसके कारण चाक थी थमें हैं। कुम्हार पहले से ही यह सरकार की उदासीनता के चलते उपेक्षा के शिकार हैं, लेकिन अब तो हालात बदतर होने लगे हैं।

Tags:    

Similar News