लोकायुक्त में शिकायत की तो वन विभाग के अधिकारी नहीं छोड़ रहे वाहन
सीसीएफ से की शिकायत लोकायुक्त में शिकायत की तो वन विभाग के अधिकारी नहीं छोड़ रहे वाहन
डिजिटल डेस्क,शहडोल। लोकायुक्त में शिकायत कर वन विभाग के रेंजर व एसडीओ को रिश्वत लेते पकड़वाने वाला वाहन मालिक उसका खामियाजा भोग रहा है। अवैध उत्खनन के जिस मामले में वाहन जब्त किया गया था उसे रिलीज करने में अनावश्यक रूप से देरी की जा रही है। मुख्य वन संरक्षक को दिए लिखित शिकायत में शिकायतकर्ता वाहन मालिक कृष्ण कुमार तिवारी एवं अरविंद सिंह परिहार निवासी ठेंगरहा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को 14 माह बाद भी नहीं छोड़ा गया है।
आवेदन में कहा गया है कि 6 अक्टूबर 2021 को रेत के अवैध उत्खनन का झूठा प्रकरण बनाकर वाहन ट्रैक्टर ट्राली के राजसात प्रक्रिया जल्दी पूरी करा देने के लिए तत्कालीन रेंजर महेंद्र यादव द्वारा डीएफओ एवं एसडीओ के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई थी। पुष्टि उपरांत लोकायुक्त रीवा द्वारा 4 अप्रैल 2022 को ट्रैपिंग की कार्रवाई की गई थी। रेंजर महेंद्र यादव का स्थानांतरण कर दिया गया, परंतु एसडीओ मुकुल सिंह ठाकुर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। वाहन मालिक ने आरोप लगाए कि एसडीओ द्वारा रंजिशन नियम विरुद्ध तरीके से पिछले 8 महीने से अपने क्वैशी कोर्ट में लंबित रखा गया है। तथा 14 माह से रेंज परिसर में खड़ा करके रखा गया है। कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है। वाहन मालिक द्वारा मुख्य वन संरक्षक से मांग की गई है कि मामले को संज्ञान में लेकर निराकरण कराएं।