जननी एक्सप्रेस एबुलेंस के थमे पहिये - गर्भवती महिलाओं को हुई परेशानी

चालकों का वेतन न बढऩे से है नाराजगी जननी एक्सप्रेस एबुलेंस के थमे पहिये - गर्भवती महिलाओं को हुई परेशानी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-09 10:48 GMT
जननी एक्सप्रेस एबुलेंस के थमे पहिये - गर्भवती महिलाओं को हुई परेशानी

डिजिटल डेस्क दमोह । जननी एक्सप्रेस एबुलेंस चालकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कामबंद हड़ताल की गई जिसका सबसे अधिक खामियाजा गर्भवती महिलाओं को उठाना पड़ा क्योकि उपचार के लिये इन महिलाओं को अपने साधनों से जिला अस्पताल तक पहुंचना पड़ा। जिले में 22 जननी एक्सप्रेस का संचालन किया जाता है लेकिन लगातार बढ़ते पेट्रोल के दामों और चालकों के वेतन में बढ़ोत्तरी न होने के विरोध में संचालकों द्वारा हड़ताल की गई।
24 घंटे में जननी करती है लगभग 50 कॉल अटेंड
जननी एक्सप्रेस वाहन चालक सचिन यादव, रूपेश लोधी, राकेश अठ्या, शिवम सोनी, रामअवतार अठ्या ने बताया कि एक दिन में एक जननी एक्सप्रेस के लिये लगभग 50 कॉल अटेंड करना पड़ती है। आज हड़ताल पर होने के बाद भी कई कॉल आये लेकिन उन सभी को अपने साधन से अस्पताल पहुंचने को कहा गया। साथ ही इस मंहगाई के समय में हमें काफी कम वेतन दिया जा रहा है जिससे घर खर्च चलाना काफी मुश्किल हो गया है। यदि कंपनी द्वारा वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं की जाती है तो यह हड़ताल अनिश्चतकाल तक जारी रहेगी। 
 

Tags:    

Similar News