पूर्व विधायक की ३० एकड़ में लगी गेहू की फसल जलकर खाक

छपारा पूर्व विधायक की ३० एकड़ में लगी गेहू की फसल जलकर खाक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-02 08:30 GMT
पूर्व विधायक की ३० एकड़ में लगी गेहू की फसल जलकर खाक

डिजिटल डेस्क , छपारा ॉक बार फिर छपारा क्षेत्र में आग का कहर बरपा। फोरलेन बायपास के पास अज्ञात कारणों से लगी आग से ३० एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सरकारी आईटीआई के पास से फैली आग पूर्व विधायक रजनीश सिंह के फार्म हाऊस परिसर में लगी गेहूं की फसल तक जा पहुंची। देखते ही देखते ३० एकड़ में लगी फसल जल गई। इसक अलावा कई पौधे भी जल गए। घटना की जानकारी पर  छपारा और लखनादौन से दमकल वाहन पहुंचा। वहीं आईटीआई कॉलेज के छात्रों ने भी मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग बुझी। इस दौरान वनरक्षक निरंजन मर्सकोले आग बुझाते हुए घायल हो गए।
मकान में आग, गृहस्थी हुई खाक
छपारा के पास ही जूनापानी गांव में  शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे एक मकान में आग लगने से वहां का गृहस्थी का सामान जल गया। जानकारी के अनुसार क्रोधसिंह अहिरवार के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना पर दमकल अमला पहुंचा और  किसी तरह को बुझाया गया। हादसे में जरूरी सामान और अनाज जल गया।
हर दिन लग रही आग
जिले में आगजनी की घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं। छपारा के अलावा बंडोल, केवलारी और कुरई क्षेत्र में अधिक हादसे हो रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर करीब दस से अधिक गांव में कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गई। छपारा में ही अंजनिया में करीब  २५ एकड़ की फसल जली थी। जबकि सुनवारा और केवलारी में दस-दस एकड़ की फसल जल गई। लगातार हो रहे अग्नि हादसों को लेकर किसान परेशान भी हैं।

Tags:    

Similar News