इन पांच गांवों के लिए पानी के टैंकर हुए मंजूर

बुलढाणा इन पांच गांवों के लिए पानी के टैंकर हुए मंजूर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-18 13:22 GMT
इन पांच गांवों के लिए पानी के टैंकर हुए मंजूर

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। दे.राजा तहसील के ग्राम धोत्रा नंदई, चिखली तहसील के धोडप व पलसखेड सपकाल, बुलढाणा तहसील के देव्हारी, मोताला तहसील के पोखरी गांव के लिए पिने के पानी हेतू प्रति एक टैंकर मंजूर किया गया है। धोत्रा नंदई की जनसंख्या २५५७ है। इन गांवों में ५ लाख ३ हजार १५० लीटर्स पानी की आपूर्ति की जाएगी। धोडप की आबादी २३०० है। इस गांव के लिए प्रतिदिन ५० हजार लीटर्स पानी की आपूर्ति की जाएगी तथा पलसखेड़ सपकाल की आबादी ४५० है यहां १० हजार ७५० लीटर्स पानी की आपूर्ति की जाएगी। देवारी की आबादी ६९० है। यहां प्रतिदिन ३५ हजार ५८० लीटर पानी की आपूर्ति की जाएगी तथा पोखरी की आबादी ७५० है, इस गांव के लिए २४ हजार ७२० लीटर्स जलापूर्ति की जाएगी। जलकिल्लत के निकषों के अनुसार इन गांवों में मवेशी को लगनेवाला पानी, सभी उपलब्ध साधन, स्त्रोतो व्दारा मिलनेवाला पानी ध्यान में रखकर टैंकर व्दारा पानी की खेत डाली जाएगी। पानी के खेपों को ग्रामपंचायत में दर्ज किया जाए ऐसी जानकारी उपविभागीय अधिकारी, मलकापुर, बुलडाणा व सिंदखेड राजा ने दी है।

Tags:    

Similar News