बेटा नहीं, बेटी चाहिए थी, इसलिए कातिल बन गया बाप

बेटा नहीं, बेटी चाहिए थी, इसलिए कातिल बन गया बाप

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-28 11:44 GMT
बेटा नहीं, बेटी चाहिए थी, इसलिए कातिल बन गया बाप

डिजिटल डेस्क, सावनेर। बेटा नहीं, बेटी चाहिए थी’ इस बात से आहत पिता ने अपने नवजात सत्यम भजन कवरेती (1) की आंगन में पटक- पटक कर हत्या कर दी। घटना खापा थाना क्षेत्र के ग्राम वाकोडी के श्मशान घाट के समीप झोपड़पट्टी परिसर में मंगलवार 25 मई की रात करीब 9 बजे हुई। मंगलवार की रात करीब 9 बजे पत्नी मथुरा करवेती से भजन शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। पत्नी के मना करते ही मारपीट करने लगा और मुझे ‘बेटा नहीं, बेटी चाहिए थी’ कहते हुए सत्यम को उठाकर बाहर पहुंचा और आंगन में रखे पत्थर पर पटक-पटक कर मार दिया और झूले में सुला दिया। बुधवार की सुबह घटना की चर्चा होने से गांव के सरपंच ने इसकी जानकारी खापा पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सावनेर लाया गया। जहां पोस्टमार्टम नहीं होने से नागपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। वहीं झाड़ियों में छिपे भजन को गिरफ्तार किया। पत्नी मथुरा भजन कवरेती (32) की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। 

आरोपी की तीसरी पत्नी

आरोपी गत 7 साल पूर्व वाकोडी गांव में मजदूरी करने आया था। नशे का आदी होने से उसकी दोनों पत्नी भाग गई। मथुरा आरोपी की तीसरी पत्नी है। मोहल्ले में चर्चा के अनुसार आरोपी पत्नी पर शक करता था। शक के चक्कर में ही उसने बेटे की हत्या करने की चर्चा है। पीआई अजय मानकर के मार्गदर्शन में पीएसआई गणेश झामरे, लाखे, बंसोड़, सावरकर आगे की जांच कर रहे हैं। 

आरोपी का आज तक पीसीआर

आरोपी भजन कवरेती को गुरुवार को सावनेर स्थित दीवानी व फौजदारी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 28 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पत्नी व पांच वर्षीय बेटे के सामने अपराध कबूल किया। गुरुवार को शाम 6 बजे नागपुर मेडिकल से सत्यम का पीएम होने के बाद शव को वाकोडी लाया गया। पहले से मृतक की मां मथुरा के पास खाने पीने की कोई सुविधा नहीं थी। गांव की महिला पुलिस पाटील रीता गायकवाडे ने अंतिम संस्कार के लिए मदद कर अंत्यविधि करवाई।

Tags:    

Similar News