स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा म्‍याना में लगाया गया मतदाता जागरूकता शिविर

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा म्‍याना में लगाया गया मतदाता जागरूकता शिविर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-21 10:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गुना। ब्‍लॉक गुना ग्रामीण अंतर्गत मुख्‍य खण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी डॉ एस.जे. बेक के निर्देशन में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र म्‍याना एवं प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र मारकीमहू में 16 अक्‍टूबर 2020 को गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, 18 को बुजुर्ग मतदाताओं का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं 20 अक्‍टूबर 2020 में दिव्‍यांग मतदाताओं का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 133 गर्भवती महिलाएं, 84 बुजुर्ग मतदाताओं का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, 30 दिव्‍यांग मतदाताओं का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया। आयोजित शिविर में डॉ अनिल राजपूत, मेडीकल आफिसर म्‍याना, डॉ हेमंत धाकड मेडीकल आफिसर मारकीमहू, डॉ सरिता पंद्राम मेडीकल आफिसर म्‍याना, श्री राजेश भार्गव, श्री अशोक नारायण शर्मा, श्री एमएल जाटव, सुश्री कृष्‍णा परमार, सुश्री मनीषा मनाग्रे, श्रीम‍ति रिचा भदौरिया, श्री के के उपाध्‍याय, सुश्री श्रद्धा, श्री शिवकुमार ललित, श्री किशोर कुमार जैन, श्री वासुदेव शर्मा, प्रज्ञा लिलहारे, श्री अरूण सेनवार, श्री भरत जाटव, श्री विनोद पुष्‍पद, श्री रमेश भगत, श्री मोंटू भिलाला सहित अन्‍य स्‍टाफ मौजूद रहा।

Similar News