शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-17 09:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने आमजन के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। विधानसभा क्षेत्र करैरा में शिक्षा विभाग की टीम द्वारा यह रैली निकाली गई। इसका उद्देश्य मतदान के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है। यह बात जन-जन तक पहुंचाना है कि मतदान करना हर नागरिक का मताधिकार है इसलिए अपने मत का उपयोग अवश्य करें। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र पोहरी और करैरा में विभिन्न विभागों के समन्वय से यह गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल श्री एच पी वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में बताएं।

Similar News