घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, जांच करने पहुंचे अधिकारी ने ठेकेदार को लगाई फटकार
आजमगढ़ घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, जांच करने पहुंचे अधिकारी ने ठेकेदार को लगाई फटकार
डिजिटल डेस्क, (अतरौलिया) आजमगढ़ । अतरौलिया क्षेत्र के सिकंदरपुर से नरियाव तक जाने वाली सड़क खस्ताहल में है, इस सड़क की दूरी 5 किलोमीटर है। इस जर्जर सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए पिछले 8 वर्षों से लगातार स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाता रहा । सबसे अधिक आवागमन वाली इस सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा, ऐसे में शासन द्वारा इस सड़क मार्ग को पीडब्ल्यूडी से स्वीकृति मिलते ही लोगो में खुशी लौटी, और निर्माण कार्य चालू कर दिया गया । अभी सड़क निर्माण कार्य चल ही रहा है कि ठीकेदार गौरव सिंह द्वारा निर्माणाधीन सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी, जिसमे चारकोल की मात्रा बहुत कम थी, वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार मनमाने तरीके से इस सड़क मार्ग का निर्माण करा रहे हैं, जो कि गलत है। सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा, मानक पर भी लोगों ने सवाल उठाए है । स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य घटिया होने के चलते कार्य को रुकवा दिया, और उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की । वही लोगों ने यह भी शिकायत किया कि इस सड़क का निर्माण कार्य रात में कराया जा रहा है, जबकि वहां ठेकेदार भी मौजूद नहीं रहते, सड़क निर्माण कार्य में लगे लोग अपने मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं, जो मानक के विपरीत है। ग्रामीणों की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे जेई जे एस कुशवाहा तथा एई एसके सिंह ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा मानक को देखा जिसमें तमाम कमियां दिखाई दी ।संबंधित अधिकारियों ने ठेकेदार गौरव सिंह को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई, साथ ही साथ खराब सड़क को पुनः सही करने का निर्देश दिया। जे यस कुशवाहा ने बताया कि यह सड़क सिकंदरपुर से नरियाव तक लगभग 5 किलोमीटर बनाई जा रही है, जिसकी लागत करीब एक करोड़ 13 लाख रुपए है। सड़क की चौड़ाई 3.70 मीटर है जिस पर 2 सेंटीमीटर गिट्टी डालकर पीसी कराया जा रहा है ।