बिजली विभाग की अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहे ग्रामीण
मोहन्द्रा बिजली विभाग की अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहे ग्रामीण
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । कस्बे में अंधाधुंध बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। मौसम जनित बीमारियों के बीच लाइट लुकाछिपी खेल रही है। मोहन्द्रा में हालत यह है कि मामूली सी बरसात में विद्युत व्यवस्थाएं ध्वस्त हो जाती हैं्। दर्जनों जगह विद्युत प्रवाह के तार जमीन को छू लेने में आमदा है कई जगह खंभे झुके हुए है। बरसात पूर्व मेंटेनेंस और मरम्मत के नाम पर हुआ काम कहीं दिखाई नहीं दे रहा। कस्बे के बस स्टैंड में कपड़े की दुकान चलाने वाले सुदामा चौरसिया ने बताया कि उनकी दुकान दूसरी मंजिल में है। सीढियों के ऊपर से नंगे तार गुजरे हैं कोई गलती से हाथ भी ऊपर कर ले तो यह छूने मिल जाएंगे् इन्हीं तारों के नीचे दर्जनों चाय-पान सहित अन्य दुकानदारों की गुमटियां हैं। यहाँ तार टूटकर अगर गिर जाएं तो न जाने कितने लोग इसकी चपेट में आ जाएं।
कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को इस समस्या के सुधार हेतु कहा गया पर कुछ नहीं हुआ है। इसके बीच चौराहे में नंगे तारों के नीचे बसें रूकती है। बस की छत के ऊपर बमुश्किल 2 फिट की ऊंचाई से यह तार गुजरे हैं कल्पना करें कि कोई सामान रखा हो तो बस में बैठी सवारी सहित बस को करंट के संपर्क में आने में देर न लगेगी। जबकि शादी-विवाह के सीजन में गाड़ी के ऊपर लोहे का समान सहित अन्य समान रखना आम बात है। स्थानीय बस संचालक तो इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि ऊपर से तार गुजरे हैं लेकिन कहीं कोई बाहर की गाड़ी या नया कोई चालक यहां से गुजर जाए तो क्या होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जनकपुर मोहल्ला में एयरटेल के टावर पास विद्युत पोल पूरी तरह से झुका हुआ है। इसका तार जमीन से बमुश्किल एक 2 फुट ऊपर होगा। पानी की टंकी के पास संदीप चौधरी के खेत में बने कुएं के ऊपर से 11000 वोल्ट की लाइन निकली है कोई बर्तन को ऊपर उठाने का प्रयास भी कर ले तो मौत से सामना हो जाए।