वाहन चैकिंग में रिश्वत माँगने का वीडियो वायरल
एएसआई और सिपाही को किया लाइन हाजिर वाहन चैकिंग में रिश्वत माँगने का वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान रिश्वत माँगे जाने का एएसआई और सिपाही का वीडियो व बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारियों ने इस पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए यातायात थाना मालवीय चौक पर पदस्थ एएसआई और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मालवीय चौक स्थित ट्रैफिक थाने पर पदस्थ एएसआई विनोद शर्मा और आरक्षक ब्रम्हेश्वर को गोहलपुर तिराहे पर हैलमेट चैकिंग अभियान के लिए लगाया गया था। चैकिंग के दौरान उन्होंने बिना नंबर की एक बाइक सवार को रोक लिया। बाइक सवार ने पैसे नहीं होने की बात कही, इस पर एएसआई और सिपाही ने उससे कहा कि सौ रुपए लगेंगे और रसीद नहीं काटी जाएगी। बाइक सवार ने चालाकी से दोनों का वीडियो व बातचीत का ऑडियो बना लिया और सौ रुपए देकर वहाँ से निकल गया। इसके बाद उसने एएसआई और सिपाही द्वारा पैसे माँगे जाने का वीडियो व ऑडियो वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर एएसपी ट्रैफिक प्रदीप शेंडे ने दोनों को लाइन हाजिर कर मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।