स्वाइल हेल्थ कार्ड अनुसार अनुशंसित उर्वरकों का ही उपयोग करें कृषक -

स्वाइल हेल्थ कार्ड अनुसार अनुशंसित उर्वरकों का ही उपयोग करें कृषक -

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-07 10:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग श्री केपी भगत ने बताया कि जिले में कृषकों को नि:शुल्क आधार पर मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच करने हेतु मृदा नमूने प्रयोगशाला में विश्लेषण किए जा रहे हैं। विश्लेषण उपरांत किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड वर्तमान समय में दिये जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपेक्षा की है कि वे खरीफ की फसल कटाई के उपरांत अपने खेत की मिट्टी का नमूना संकलित कर संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से दें। साथ ही मिट्टी नमूना विश्लेषण उपरांत स्वाइल हेल्थ कार्ड अनुसार अनुशंसित उर्वरकों का समुचित प्रयोग करें। आगामी समय में रबी फसलों की बोनी करने हेतु किसानों को सलाह दी गई है कि वे खरीफ फसलों की कटाई उपरांत खेत में पर्याप्त नमी होने पर चना, मसूर एवं सरसों की बुआई करें। कृषक तकनीकी सलाह हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

Similar News