बस्ती के आसपास 3 पैंथरों की दस्तक, दहशत में ग्रामीण, खदेड़ चुके हैं वनकर्मियों को भी

बस्ती के आसपास 3 पैंथरों की दस्तक, दहशत में ग्रामीण, खदेड़ चुके हैं वनकर्मियों को भी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-30 08:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सतना। उचेहरा वन परिक्षेत्र के उरईचुआ गांव के पास पैंथरों की मौजूदगी से बस्ती में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों से एक मादा तेंदुआ अपने 2 बड़े शावकों के साथ गांव के आसपास घूम रही है। पेंथरों की मौजूदगी से बस्ती के लोग गांव से अधिक दूर जाने पर खास तौर से जंगल के भीतर जरूरी कामों से भी नहीं जा रहे। इनकी मौजूदगी से भेड़-बकरियों को ही नहीं, गाय-बछड़ों खतरा बना है। छोटे बच्चों पर भी पेंथर हमला करने से बाज नहीं आते। 

वन कर्मियों को खदेड़ा
गर्मी की रातों में भी लोग घरों के बाहर सोने से डरते हैं। तीन दिन पूर्व वनकर्मी यहां पूर्व में संचालित अवैध खदान, जिसको मिट्टी डलवा कर सपाट किया गया, मेजरमेंट लेने गए थे, उसी समय वहां मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ आ पहुंची। यह देखते ही वनकर्मी भाग खड़े हुए। जब तक तीनों तेंदुआ वनकर्मियों के पास तक पहुंचते, तब तक पास खड़ी गाड़ी में बैठकर भाग निकले। शावकों के साथ होने की वजह से मादा तेंदुआ अधिक आक्रामक हो गई है। लोगों की आहट मिलते ही अटैक की मुद्रा में आ जाती है। गनीमत है अभी तक कोई घटना नहीं हुई।

कचरा जा रही महिला आग से जली-मौत
बदेरा थाना अंतर्गत नौगांव काप गांव में कचरा जलाते समय आग की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 61 वर्षीय भागवती कोरी पति मोल्ली, सोमवार दोपहर करीब 1 बजे घर के पीछे लगी बगिया में कचरा समेट कर जला रही थी। इस दौरान तेज हवा चलने से आग की लपटों ने पास में ही रखे राई के डंठलों को चपेट में ले लिया तो वृद्धा भी आग से घिर गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर जब तक परिजनों ने भाग दौड़कर आग बुझाई, तब तक महिला बुरी तरह झुलस कर दम तोड़ चुकी थी। लिहाजा यह खबर डायल 100 के जरिए थाने में दी गई तो सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर मिश्रा ने सहयोगी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
 

Tags:    

Similar News