50 लाख के लालच में सतना आए थे यूपी के शार्पशूटर
सुभाष गैंग का हार्डकोर मेंबर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर 50 लाख के लालच में सतना आए थे यूपी के शार्पशूटर
डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की डायवर्सन रोड पर 6 मार्च की दोपहर को शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह (57) की हत्या कर 15 लाख लूटकर भागने वाले गिरोह के हार्डकोर मेंबर नीलेश उर्फ नीलू यादव पिता जनार्दन यादव (22) सहाबुद्दीनपुर थाना केराकत, जिला जौनपुर (यूपी), को बुधवार की दोपहर को न्यायालय में पेश कर 25 मार्च तक की पुलिस रिमांड प्राप्त की गई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि जेडी उर्फ जिलेदार उर्फ छोटू यादव पिता मुरली (35) निवासी जेंडलपुर थाना महाराजा गंजास जिला जौनपुर (यूपी) ने लूट में 50 लाख से ज्यादा हाथ लगने की बात कही थी, जिस पर गैंगलीडर सुभाष यादव पिता घुरहु (35) निवासी बंबावन देवरिया, जिला जौनपुर, ने वारदात के बाद हाथ आई रकम का बराबर-बराबर बंटवारा करने का आश्वासन दिया था। गौरतलब है कि शराब कंपनी के लोट्स सिटी स्थित दफ्तर में डेढ़ दिन के कलेक्शन के 45 लाख रखे थे, जिनमें से 30 लाख 6 मार्च की सुबह मुनीम संजय ने पुरानी आबकारी स्थित पीएनबी में जमा करा दिए थे।
आनंद के मारे जाने के बाद भागा मुंबई
मुनीम की हत्या और लूट कर सभी लोग चित्रकूट, बरगढ़, बांदा होते हुए कानपुर पहुंचे तब उसे एक लाख ही दिए गए, जिसमें से 65 हजार रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए। सनसनीखेज घटना में अब तक पकड़े या मारे गए 9 आरोपियों से कुल 4 लाख 13 हजार रुपए जब्त किए जा चुके हैं। कानपुर में गैंग से अलग होने के बाद नीलेश जौनपुर लौट आया, मगर 16 मार्च को साथी आनंद सागर यादव के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने से वह घबरा गया और सुरक्षित ठिकाने की आस में ट्रेन से मुंबई निकल गया, फिर वहां से पालघर पहुंचा और किराये पर कमरा लेकर रहने लगा। आरोपी ने पुराना सिम कार्ड भी फेंक दिया था।
सुभाष ने वापस ले ली थी पिस्टल
लूट के समय उसके पास भी पिस्टल थी जिसे बाद में सुभाष ने वापस ले लिया। वह हर वारदात से पहले हथियार देता और बाद में वापस ले लेता था। पुलिस ने आरोपी नीलेश की फोटो यूपी पुलिस से हासिल करने के बाद परिजनों और साथियों की निगरानी कर वर्तमान लोकेशन का पता लगाया और पालघर जाकर उसके ठिकाने को चिन्हित किया और फिर बड़ी ही चतुराई से हिरासत में लेकर वापस आ गए। बदमाश के खिलाफ यूपी में कई अपराध दर्ज हैं, मगर सभी में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। मुनीम पर जेडी और सुभाष ने ही गोली चलाई। घटना स्थल से भागते समय नीलेश पल्सर बाइक में सबसे पीछे बैठा था।