जैतवारा से व्यापारी के ड्राइवर को उठा ले गई यूपी एसटीएफ
सिविल ड्रेस में आए जवानों की कार्रवाई से उड़ी अपहरण की अफवाह जैतवारा से व्यापारी के ड्राइवर को उठा ले गई यूपी एसटीएफ
डिजिटल डेस्क सतना। रविवार दोपहर को तकरीबन सवा 3 बजे जैतवारा कस्बे में तब हड़कंप मच गया जब बिना नम्बर की टाटा सूमो गाड़ी से आए आधा दर्जन हथियारबंद लोग दिन-दहाड़े एक युवक को उठा ले गए। यह देखकर स्थानीय व्यापारियों ने सहज ही अपहरण का अनुमान लगाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। बीच बाजार से अपहरण की खबर ने पुलिस के भी कान खड़े कर दिए। यह बात पता चलते ही टीआई सुरभि शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गईं तो पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता समेत वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया, जिस पर एसपी ने आसपास के सभी थाना प्रभारियों को नाकाबंदी और वाहन चेकिंग के लिए अलर्ट कर दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों से हासिल जानकारी के आधार पर जैतवारा टीआई ने कोठी की तरफ गई जीप का पीछा खाम्हा के पास रोक लिया।
तब सामने आई सच्चाईं-
जैतवारा पुलिस ने कार सवारों से पूछताछ की तो पता चला कि सिविल ड्रेस में आए हथियारबंद लोग अपहरणकर्ता नहीं, बल्कि यूपी एसटीएफ के सदस्य है, जो प्रयागराज से भेजे गए हैं। सभी जवानों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए तो उनके अधिकारियों ने जिले के कप्तान आशुतोष गुप्ता से फोन पर सम्पर्क कर बताया कि उमेश पुत्र श्यामलाल डोहर 35 वर्ष, निवासी भुमकहर, थाना सिविल लाइन, एक हाई प्रोफाइल मामले का संदिग्ध है, उसकी भूमिका की तस्दीक और पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया गया है। अंतत: तस्दीक के बाद यूपी एसटीएफ को जाने दिया गया।
व्यापारी की गाड़ी चलाता है युवक -
जैतवारा पुलिस के मुताबिक भुमकहर निवासी उमेश डोहर जैतवारा के गल्ला व्यापारी अनुज अग्रवाल का ड्राइवर है। वह डेहुट में अपने मामा स्वर्गीय रामावतार डोहर के घर पर रहता था। युवक कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर चित्रकूट गया था, हालांकि एसटीएफ ने यह खुलकर नहीं बताया कि उमेश की तलाश किस मामले में है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह एडवोकेट उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या की गई थी, जिसमें यूपी एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है, तो चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी के बीच मुलाकात के सनसनीखेज मामले में भी एक के बाद एक लोगों की धर-पकड़ हो रही है।
इनका कहना है -
जैतवारा से उमेश डोहर नामक युवक को यूपी एसटीएफ के द्वारा हिरासत में लिया गया है। आगे की पूछताछ के लिए उसे टीम अपने साथ ले गई है।
आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक