UP: कन्नौज में ट्रक से भिड़ंत होने पर बस में लगी आग, 50 यात्री फंसे

UP: कन्नौज में ट्रक से भिड़ंत होने पर बस में लगी आग, 50 यात्री फंसे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-10 17:44 GMT
UP: कन्नौज में ट्रक से भिड़ंत होने पर बस में लगी आग, 50 यात्री फंसे
हाईलाइट
  • जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने घटना का त्वरित संज्ञान लिया
  • जीटी रोड पर ट्रक और डबल डेकर बस में भीषण टक्कर

डिजिटल डेस्क, कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार को ट्रक से भिड़ंत होने पर डबल डेकर बस में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक बस में 50 यात्री फंसे हुए हैं। यह भीषण हादसा रात करीब 9:30 बजे जीटी रोड पर हुआ। बस कन्नौज के गुरसहायगंज से राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए रवाना हुई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल ही पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने और घायल यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

 


यात्रियों की मौत की आशंका
हादसे के बाद बस में सवार कुछ यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अब तक पुलिस अधिकारियों ने किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि जब बस में आग लगी, तब बस के दरवाजे और खिड़कियां बंद थी, जिस कारण वह बाहर नहीं निकल सकें। वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए बताया कि सीएम योगी ने घटना का त्वरित संज्ञान लिया है।

 

 

Tags:    

Similar News