अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र लाखों जेवरात एवं नगद रुपए किये चोरी
सलेहा अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र लाखों जेवरात एवं नगद रुपए किये चोरी
डिजिटल डेस्क सलेहा .। समीपस्थ ग्राम कटरा निवासी विजय सिंह पिता लखन सिंह द्वारा पुलिस थाना में सूचना दी गई थी मैं 17 जनवरी को परिजनों सहित गंज बमीठा के पास कदौहा तेरहवीं के निमंत्रण में गया हुआ था और उसके बाद 18 जनवरी 2022 को दोपहर 2 बजे वापस घर आया तो दरवाजे का ताले टूटे हुए थे। घर के अन्दर जाकर देखा तो अन्दर वाले कमरे का ताला टूटा था उसी कमरे में अलमारी का लाक नहीं लगा था आलमारी खुली हालत में व आलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ मिला। आलमारी में रखे जेबरात एक मंलगसूत्र सोने का डेढ़ तोला, एक जोड़ी झुमकी सोने की, एक तोला छोटी बड़ी चाँदी की पायालें, चार जोड़ी बजन करीब 10 भर हाथ की जूड़ी चाँदी की, 4 नग एवं चाँदी के सिक्के 5 नग, कमर की एक कर्धन चाँदी की 250 ग्राम, एक सोने की चैन डेढ तोले एवं नगदी रूपये पुराने इस्तेमाली जेबरात कुल कीमती 45000 एवं दूसरे भाई गोबिंद सिंह के कमरे के ताला भी टूटा पड़ा था और आलमारी को तोडक़र आलमारी मे रखे जेवरात, हार, सोने का डेढ़ तोला एक, मंगलसूत्र आठनाभर, एक बेदी सोने की बजन करीब एक तोला, चाँदी पायल 2 जोडी, 15 भर, हाथ की चाँदी की चूडी 8 नग एवं चाँदी के सिक्के 10 नग, कान के बाला 1 जोड़ी आठनाभर एवं नगदी रुपये कुल कीमती 40000 रूपये के सोने चाँदी के जेबरात एवं नगदी कुल 85000 रूपये के कोई अज्ञात चोर कल रात्रि में ताला तोड कर चुराकर ले गया है। चोरी की घटना घटित होने पर थाना प्रभारी सुयश पाण्डेय द्वारा घटना की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और घटनास्थल पर डॉग स्कॉट भेजकर बारीकी से निरीक्षण कर चोरी का मामला पंजीबद्ध कर दिया गया है। चोरी की इस घटना से विजय सिंह एवं उनके बड़े भाई गोविंद सिंह के घर से नगदी एवं जेवरात चोरी होने सलेहा .कटरा में चोरों की प्रति आक्रोश व्याप्त है।
इनका कहना है
""उक्त घटना की जांच कराकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।""
सुयश पाण्डेय
थाना प्रभारी सलेहा