कुएं में मिला अज्ञात व्यक्ति का कंकाल, हत्या का संदेह 

सतना कुएं में मिला अज्ञात व्यक्ति का कंकाल, हत्या का संदेह 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-17 06:46 GMT
कुएं में मिला अज्ञात व्यक्ति का कंकाल, हत्या का संदेह 

डिजिटल डेस्क,सतना। सिंहपुर थाना अंतर्गत उसरहा गांव के कुएं में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया हत्या कर लाश पर तारों से दो पत्थर बांधकर फेंकने की बात सामने आई है। कंकाल एक साल से लापता गांव के ही युवक का होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि गुरूवार सुबह सोहावन कुशवाहा नामक युवक ने बस्ती से लगभग 2 सौ मीटर दूर स्थित पुराने और इस्तेमाल से बाहर हो चुके कच्चे कुएं के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर कंकाल पर गई तो फौरन ही ग्रामीणों और पुलिस को सूचित कर दिया। लिहाजा थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल मौके पर पहुंच गए और कुछ लोगों को कुएं में उतारकर कंकाल को बाहर निकलवाया। प्रारंभिक तौर पर कंकाल किसी पुरूष का होने के प्रमाण मिले हैं, जिसमें जीआई वायर से लगभग 20-20 किलो के 2 पत्थर भी बंधे थे। वहीं कमर के नीचे हॉफ पैंट और अंडरवियर फंसी थी। परिस्थितियों को देखते हुए माना जा रहा है कि उक्त युवक की हत्या कर लाश पर तार से पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया गया, ताकि किसी को पता न चले, मगर पानी सूख जाने से कंकाल दिख गया। जांच के लिए एसडीओपी मोहित यादव और नागौद टीआई राजेन्द्र मिश्रा के साथ जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। 

एक साल से लापता है गांव का युवक-

इस बीच गांव के ही कुछ लोग मौके पर आए और हॉफ पैंट देखकर कंकाल शिवकुमार कुशवाहा (40) का होने का दावा किया। उक्त युवक एक साल से लापता है। उसकी गुमशुदगी गायब होने के एक महीने बाद पत्नी ने थाने में दर्ज कराई थी। यह कुंआ शिवकुमार के चाचा कैलाश कुशवाहा के खेत की मेड़ पर बना है और उसके घर से मात्र 2 सौ मीटर दूर स्थित है। परिजनों के दावे को देखते हुए पुलिस ने युवक की दो बेटियों और रक्त संबंध वाले परिजनों के रक्त नमूने लेकर डीएनए जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर कंकाल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रारंभिक परीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। अब शुक्रवार को रीवा में फॉरेंसिक विशेषज्ञों के द्वारा जांच की जाएगी, जिससे मौत के समय और कारणों का पता चल सकेगा।
 

Tags:    

Similar News