स्‍नातक एवं स्‍नातकोत्‍तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से होगी आयोजित

स्‍नातक एवं स्‍नातकोत्‍तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से होगी आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-01 09:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। परीक्षा नियंत्रक, बरकतउल्‍लाह विश्‍वविद्यालय, भोपाल से प्राप्‍त जानकारी अनुसार सत्र 2019-20 की स्‍नातक एवं स्‍नातकोत्‍तर अंतिम वर्ष/सेमेस्‍टर की समस्‍त परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से आयोजित की जा रही है। जारी कार्यक्रम अनुसार समस्‍त स्‍नातक एवं स्‍नातकोत्‍तर अंतिम वर्ष/सेमेस्‍टर परीक्षा हेतु प्रश्‍नपत्र 10 सितम्‍बर 2020 को अपलोड किये जायेंगे। परीक्षार्थी 15 सितम्‍बर 2020 एवं 16 सितम्‍बर 2020 को अपनी उत्‍तर पुस्तिकाएं जमा कर सकते है। स्‍नातक अंतिम वर्ष/सेमेस्‍टर की जिन प्रश्‍नपत्रों की परीक्षाएं सम्‍पन्‍न हो चुकी थी, उनकी परीक्षाएं पुन: आयोजित नहीं होगी। समस्‍त प्रश्‍नपत्र विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट पर एक साथ प्रात: 8 बजे अपलोड किए जाएंगे। विद्यार्थी अपने प्रश्‍न पत्र चिंहित कर डाउनलोड करें। छात्र के माध्‍यम से अपने प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते है। लिखित उत्‍तर पुस्तिका जमा करने हेतु संग्रहण केन्‍द्रों की सूची विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्‍ध रहेगी। ऐसे परीक्षार्थी जो अपनी उत्‍तरपुस्तिकाएं संग्रहणक केन्‍द्र में जमा नहीं कर पा रहे है या परिक्षेत्र से बाहर निवास कर रहे है वे अपनी उत्‍तरपुस्तिकाएं डाक एवं कोरियर के माध्‍यम से 16 सितम्‍बर 2020 तक डाक एवं कोरियर से बुक किया जाना सुनिश्चित करें तथा संबंधित जिला अग्रणी महाविद्यालय के पते पर प्रेषित कर सकते है।

Similar News