रोको टोको अभियान के तहत लोगो को मास्क लगाने की दी समझाईश
अजयगढ रोको टोको अभियान के तहत लोगो को मास्क लगाने की दी समझाईश
डिजिटल डेस्क अजयगढ । देश एवं प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण के मददेनजर एवं रोको टोको अभियान के तहत स्थानीय प्रशासन ने विगत दिनांक 10 जनवरी 2022 को बस स्टैण्ड एवं जय स्तम्भ चौक में लोगों को मास्क लगाने को प्रेरित किया तथा समझाईश दी। बस में बैठी सवारियो को साथ ही बस परिचालक को भी समझाईश दी गयी तथा बसों मे बैठी सवारियों को बस परिचालक मास्क लगाने को प्रेरित करें यह भी कहा गया। बस स्टैण्ड में अजयगढ टीआई अरविन्द कूजूर ने एलाउन्स के माध्यम से सभी दुकानदारो एवं व्यापारियों को मास्क लगाने की अपील की। मास्क नही तो समान नही तथा मास्क न लगाये जाने पर लोगो को जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार जयस्तम्भ चौक में भी लोगों को जुर्माना लगाया गया। इस दौरान तहसीलदार एस.डी. प्रजापति, टीआई अरिवन्द कूजूर एवं पुलिस अमला सहित नगर परिषद से राजकुमार सोनी उपस्थित रहे।