मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के तहत सिंगल क्‍लिक के माध्‍यम से पॉच लाख किसानों के खाते में सौ करोड़ रूपये हस्‍तांरित किये

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के तहत सिंगल क्‍लिक के माध्‍यम से पॉच लाख किसानों के खाते में सौ करोड़ रूपये हस्‍तांरित किये

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-04 08:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिहोर जिले के नसरूलागंज में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय किसान पंचायत के माध्‍यम से प्रदेश के पॉच लाख किसानों के खाते में दो हजार के मान से सौ करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्‍लिक के माध्‍यम से हस्‍तांतरित की जिला सिंगरौली में इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में सीधी सिंगरौली के सांसद श्रीमती रीति पाठक के मुख्‍य अतिथि में एवं देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा, कलेक्‍टर राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक बीरेन्‍द्र कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्‍यक्ष के गरिमामयी के उपस्थिति में आयोजित हुआ। टेलिकास्‍ट के प्रसारण के माध्‍यम से उपस्थित किसानों के माननीय मुख्‍यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि के आसंदी से उपस्थित किसानों को सम्‍बोधित करते हुए सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि गॉव गली में रहने वाले किसानों की चिन्‍ता केन्‍द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकता में है। कई जनकल्‍याणकारी योजनाओं हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्‍द्र मोदी जी के द्वारा संचालित कर अंतिम पत्‍ती में खड़े व्‍यक्ति को लाभ प्रदान कराया जा रहा है। वहीं हमारे प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के द्वारा भी कई योजनाएं संचालित कर लाभ प्रदान पात्र हितग्राहियों उपलब्‍ध कराया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि करोना संकटकाल के दौरान अपने प्रदेश के किसानों के प्रति इतना संवेदनशील मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का हम हार्दिक अभिनंदन करती हॅू कि वित्‍तीय संकट की बिना परवाह किये किसानों के लिए मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना संचालित कर चार हजार रूपये प्रदान किये अब किसानों को केन्‍द्र एवं प्रदेश सरकार की राशि मिलाकर दस हजार रूपये प्राप्‍त होगे जो किसानों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आज सिंगरौली जिले के सात हजार किसान मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना से लाभान्वित होगे। वहीं देवसर विधानसभा के विधान श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है, मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ह्दय में प्रदेश के किसान एवं जनता का निवास करती है। उन्‍होने सभी वर्गो के लिए अनेक जनकल्‍याणकारी योजनाएं संचालित कर लाभ प्रदान कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्‍टर डीपी वर्मन, एसडीएम एस0पी0 मिश्रा, डिप्‍टी कलेक्‍टर सम्‍पदा सर्राफ, प्रभारी तहसीलदार जान्‍हवी शुक्‍ला, दिव्‍या सिंह, समाजसेवी प्रवीण तिवारी, विनोद चौबे, आशीष शुक्‍ला, अशोक पाठक सहित किसान बड़ी संख्‍या में उपस्थित रहे।

Similar News