नहर में हाथ-पैर धोने उतरे चाचा-भतीजे की डूबने से मृत्यु

तुमसर नहर में हाथ-पैर धोने उतरे चाचा-भतीजे की डूबने से मृत्यु

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-08 12:24 GMT
नहर में हाथ-पैर धोने उतरे चाचा-भतीजे की डूबने से मृत्यु

डिजिटल डेस्क, तुमसर। जंगल से महुआ फूल संग्रहित करने के पश्चात नहर में हाथ-पैर धोने उतरे चाचा भतीजे की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। यह घटना तुमसर तहसील के ग्राम कारली के बावनथडी प्रकल्प की नहर में बुधवार, 6 अप्रैल को घटित हुई। घटना को लेकर देर शाम गोबरवाही पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। मृतकों में आसलपानी ग्राम निवासी चाचा हौसीलाल हीरदिराम कोकोडे (22) तथा भतीजा साहिल राजेश कोकोडे (13) का समावेश है। मिली जानकारी के अनुसार हौसीलाल तथा साहिल दोनों बुधवार, 6 अप्रैल की सुबह जंगल में महुआ फूल संग्रहित करने के लिए गए थे। महुआ फूल संग्रहित करते हुए दोपहर हो गई। गर्मी से दोनों परेशान होने लगे तो कारली ग्राम के पास से जानेवाली नहर में उतरकर हाथ पैर धोने लगे। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों नहर के पानी में डूबने लगे। जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो घटनास्थल पर नागरिकों की भीड़ लग गई। साहिल स्थानीय आश्रमशाला में शिक्षा ले रहा था। गुरुवार से वह शाला जाने वाला था। घटना से परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है। मामले की जांच गोबरवाही पुलिस कर रही है।

सड़क दुर्घटना में एक मृत

उधर गोंदिया के रावणवाड़ी पुलिस थानांतर्गत अज्ञात वाहन चालक ने अपना वाहन तेज गति से लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए फरियादी ग्राम गर्रा निवासी नीलकंठ रामाजी गावड़ (38) के भाई की मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच.35/एम.एम. 2157 को सिवनी-गर्रा मार्ग पर टक्कर मार दी। इस घटना में फरियादी का भाई मुन्ना रामाजी गावड़ (42) की मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादंवि की धारा 279, 304 अ एवं मोवाका की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस नायक तुरकर कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News