एक ही दिन में दो लोगों की डूबने से हुई मौत

सलेहा एक ही दिन में दो लोगों की डूबने से हुई मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-06 10:12 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सलेहा .। पन्ना जिले की गुनौर तहसील थाना पवई अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़वारी के मजरा मोटे की मड़ैयन में ०7 वर्षीय मासूम श्रेया लोधी पिता राजेश लोधी की पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ग्राम मुड़वारी के ही निवासी रामशिरोमणि प्रकाश नारायण चौबे की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों से पूछने पर बताया गया कि मृतक राम शिरोमणि चौबे अपने घर की ही भैंस चराने के लिए प्रतिदिन की भांति ०4 सितंबर को सुबह घर से गए हुए थे लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों एवं मोहल्लेवासियों ने रात्रि में ही उनकी तलाश शुरू कर दी लेकिन देर रात तक खोजने पर कहीं भी सुराग नहीं मिला। इसके बाद ०5 सितंबर को सुबह परिजनों द्वारा पुलिस थाना पवई को सूचित किया गया। पुलिस टीम एवं ग्राम  सरपंच अरविंद दहायत  सहित ग्रामीणों की सहायता से पुन: नदी के किनारे तलाश की गई एवं नदी में लोगों द्वारा मछली का जाल लगाकर नाव के सहारे तालाश की गई। इसके बावजूद भी दोपहर 12 बजे तक कोई सुराग नहीं लगा तभी दोपहर ०1 बजे ग्राम के ही व्यक्तियों द्वारा बाजार मोहल्ले के भवानी धार में मृत युवक का शव देखे जाने की सूचना दी गई। ग्राम के लोग एवं पुलिस बल तुरंत ही मौका स्थल पर पहुंचे गए और तत्काल युवक का शव नदी से बाहर निकल कर शिनाख्त की गई एवं पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए शव को पवई के शव विच्छेद गृह भिजवाया गया। इन दुखद घटनाओ से मृतकों के घरों में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है एवं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। 

Tags:    

Similar News