अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 9 घायल 

दर्दनाक अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 9 घायल 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-02 14:57 GMT
अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 9 घायल 

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिलाें में अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हुए हैं। वर्धा जिले की सेलू तहसील के खड़की निवासी दो युवक हिंगणी मार्ग से होकर देवली पेंढरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनके  दोपहिया को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में रूपेश मधुकर राऊत (30) की मौत हुई, जबकि एक युवक घायल हो गया। दुर्घटना बुधवार 2 नवंबर को हुई। वहीं सेलू तहसील के कान्हापुर गांव के पास एक ट्रैक्टर को कार ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सेलू पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यवतमाल जिले की आर्णी तहसील के नागपुर-तुलजापुर महामार्ग पर कोसदणी घाट के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मोटसाइकिल चालक गजानन मेश्राम (50) की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना  बुधवार 2 नवंबर की है। आर्णी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। भंडारा जिले की साकोली तहसील के मोहघाटा जंगल के पास ट्रेलर और बोलेरो पिकअप की टक्कर में दो लोग गंभीर घायल हुए। दुर्घटना मंगलवार 1 नवंबर की रात को हुई। चंद्रपुर जिले की चिमूर तहसील के नेरी-सिरपुर मार्ग पर बुधवार को बस और दोपहिया की टक्कर हो गई। हादसे में दोपहिया चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 
 

Tags:    

Similar News