तीन अलग-अलग हादसों में दो की मौत, 7 घायल
समन्ना के पास ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर तीन अलग-अलग हादसों में दो की मौत, 7 घायल
डिजिटल डेस्क दमोह । जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए। इन घायलों में एक को जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने हादसों की जांच शुरू कर दी है। जबलपुर नाका पुलिस चौकी क्षेत्र दमोह-कटनी मार्ग पर समन्ना के पास गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे एक ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया। इस हादसे में जहां ऑटो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।चौकी प्रभारी आरबी पांडेय ने बताया कि करैया हजारी के कुचबंदिया मोहल्ला में रहने वाले नंदा पिता अमरख कुचबंदिया 19 वर्ष एवं उसके साथी गोलक, शिवम व गोपाल कुचबंदिया ऑटो से दमोह की तरफ आ रहे थे। ऑटो को नंदा चला रहा था, तभी समन्ना गांव ढाबा के पास दमोह से कटनी की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 21 सीटी 1928 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो दूर जा फिका और क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में नंदा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल तीन युवकों को उचपार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
दो बाइक आपस में भिड़ी, एक की मौत
नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के सीतानगर रोड पर पिपरी तिगड्डा के पास गुरुवार की सुबह दो बाइक चालक आपस में भिड़ गए। हादसे में एक की मौत हो गई। चौकी पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना में लिया है। चौकी प्रभारी गणेश दुबे ने बताया कि किशुनगंज निवासी हरिराम पिता मुन्नीलाल काछी पटैल 40 वर्ष सुबह बाइक क्रमांक एमपी 15 ई 3168 से सीतानगर जा रहे थे, तभी सामने से एक अन्य बाइक चालक आ रहा था, जो पिपरी तिगड्डा के पास आपस में भिड़ गए। हादसे में हरिराम को गंभीर चोटें आने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्ट मार्टम कराया है। मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
तेंदूखेड़ा में दो बाइक भिड़ी, 4 घायल
इधर तेंदूखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के बम्हौरी चौराहा पर गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे दो बाइक चालक आपस में भिड़ गए। हादसे में एक बच्ची, एक महिला सहित दो युवक घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार पुराबैरागढ़ निवासी हेमराज बाल्मिकी अपनी बहन सुमंतरी बाल्मिकी व भांजी प्रिया को उसकी ससुराल तेंदूखेड़ा नगर छोडऩे के लिए बाइक से जा रहा था। इधर बम्हौरी निवासी नरपत सिंह लोधी बाइक से तेंदूखेड़ा की ओर से अपने गांव जा रहा था, तभी रहली सागर मार्ग पर बम्हौरी चौराहा पर दोनों की बाइक चालक आपस में भिड़ गए। इस हादसे में चारों को चोटें आई। जिन्हें 108 वाहन से उपचार के लिए तेंदूखेड़ा अस्पताल लाया गया। जहां नरपत को गंभीर चोटें आने पर जबलपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।