तालाब में डूबने से दो की मौत, पातूर तहसील का मामला- छाया मातम

हादसा तालाब में डूबने से दो की मौत, पातूर तहसील का मामला- छाया मातम

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-22 11:13 GMT
तालाब में डूबने से दो की मौत, पातूर तहसील का मामला- छाया मातम

डिजिटल डेस्क, पातूर। तहसील के सालणीपुरा के कुछ बालक धामणदरी तालाब में जल क्रीड़ा का आनंद लेने के लिए गए थे किंतु दो बालक तलाब में पानी का गहराई का अंदाजा न लगा पाने के कारण डूब गए । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। बचाव दल ने दोनों बालकों के शव बाहर निकाल लिए। पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सर्वोपचार अस्पताल रवाना कर दिया। धामणदारी तालाब में सालणीपुरा परिसर निवासी 15 वर्षीय शेख असलम व 16 वर्षीय शेख समीर शेख रईस अपने मित्रों के साथ स्नान करने के लिए समीपस्थ धामणदरी तलाब में सुबह 9 बजे के दौरान गया था। नहाने के दौरान उपरोक्त दोनों बालक पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए तथा वे डूब गए। यह बात उनके मित्रों के ध्यान में आते ही एक बालक तत्काल बालकों के घर पहुंचा तथा घटना की जानकारी दी। बालक डूबने की सूचना मिलते ही परिसर के नागरिकों के अलावा देवीदास श्रीनाथ अपने सहयोगियों के साथ तलाब के पास पहुंचे तथा सर्च अभियान आरंभ कर दिया। इसी बीच पातूर पुलिस ने बालकों की लाश को बाहर निकालने के लिए पिंजर के संत गाडगे बाबा आपातकालीन दल को बुलाया। हादसे की जानकारी मिलते ही उपविभागीय राजस्व अधिकारी डाक्टर रामेश्वर पुरी, नायब तहसीलदार अहेसानोद्दीन, पातूर पुलिस थाना निरीक्षक हरीश गवली, पुलिस कर्मचारी भवाने, पुलिस कर्मचारी अरविंद, पटवारी एस एम पठाण ने घटना का जायजा लिया। दो बालकों की आकस्मिक मौत के चलते परिसर में शोक की लहर फैल गई है। मृतक शेख दानिस माता पिता का इकलौता बेटा है जबकि शेख समीर को दो छोटे भाई है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।

Tags:    

Similar News