महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार 4 नवंबर से
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार 4 नवंबर से
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए रबीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट विभागद्वारा इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च के सहयोग से 4 एवं 5 नवंबर 2022 को दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार “वूमेन एंपावरमेंट: क्रिएटिंग, नर्चरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग द सोसायटी” विषय पर आयोजित हो रहा हैजिसके तहत विभिन्न सत्रों के अलग-अलग थीम होंगे। इसमें “महिला सशक्तिकरण और समाज को बदलने में शिक्षा की भूमिका”, “समाज को बदलने के लिए महिला सशक्तिकरण में स्वास्थ्य देखभाल की भूमिका”, “सामाजिक उद्यमिता की भूमिका और महिला सशक्तिकरण में इसका योगदान” और समाज को बदलने के लिए महिला सशक्तिकरण में प्रौद्योगिकी की भूमिका” जैसी थीम शामिल हैं।
इस दौरान सेमिनार में शोधार्थी अपने शोधपत्रों को प्रेजेंट करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ सपना पोटी, डायरेक्टर स्ट्रैटेजिक एलायंसेज डिवीजन ऑफिस ऑफ द प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, बतौर विशिष्ट अतिथि श्री संतोष चौबे कुलाधिपति रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, डॉ अदिति चतुर्वेदी, डायरेक्टर आईसेक्ट ग्रुप ऑफ़ यूनिवर्सिटीज, वही विशेष अतिथि के रूप में डॉ मनदीप कौर, प्रोफेसर एंड हेड ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी फैकेल्टी आफ डेंटिस्ट्री जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली, डॉ अर्चना चतुर्वेदी, हेड संतोष चौबे सेंटर फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप एंड डायरेक्टर सेंटर फॉर वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
वहीं बतौर की-नोट स्पीकर के रूप में डॉ. सुची श्रीवास्तव, प्रोफेसर एंड एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मैनिट भोपाल, डॉ मनदीप कौर प्रोफेसर एंड हेड ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी फैकेल्टी आफ डेंटिस्ट्री जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली, डॉ गीता मल्होत्रा, कंट्री डायरेक्टर आरईडीए इंडिया, डॉ एन अपर्णा, ग्रुप डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस इसरो हैदराबाद, ग्रुप कैप्टन राजेश कुमार सिंह, प्रोजेक्ट एडवाइजर विजिटिंग फेलो एट एआरआईडीएसएस, इमर्टिएस रिसोर्स फैकल्टी, स्कूल ऑफ मिलिट्री अफेयर्स, श्री दुर्गेश त्रिपाठी, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली अपने विचार साझा करेंगे।