कृषि संकाय द्वारा विश्व खाद्य दिवस पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय कृषि संकाय द्वारा विश्व खाद्य दिवस पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न
डिजिटल डेस्क, भोपाल। विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष में कृषि संकाय, आरएनटीयू के तत्वधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कॉन्फ्रेंस की मुख्य थीम कृषि में खाद्य सुरक्षा के वर्तमान परिदृश्य पर केंद्रित थी।
डीन, कृषि संकाय एवं उपस्थित समस्त विषय विशेषज्ञों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया गया । इसके पश्चात धनुका एग्रीटेक के महाप्रबंधक श्री संजय सिंह द्वारा भारतीय कृषि का राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था एवं खाद्य सुरक्षा में योगदान पर अत्यंत सारगर्भित प्रस्तुतीकरण दिया गया।
इसके पश्चात जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के पवारखेड़ा केंद्र के कृषि एवं बागवानी विशेषज्ञ डॉ.विजय अग्रवाल द्वारा मध्य प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र का वर्तमान परिदृश्य एवं इसमें मूल्य संवर्धन गतिविधियों से स्वरोजगार की संभावनाओं पर उद्बोधन दिया। अंतिम विशेषज्ञ श्री संजीव सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक, इफको द्वारा नैनो डी. ए. पी. रासायनिक खाद की विश्वविद्यालय परिसर में ली जा रही संतोषप्रद ट्रायल के परिणामों से कृषकों एवं छात्रों को अवगत कराया। सम्मेलन के अगले दिन केंद्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान के नोडल ऑफिसर डॉ प्रकाश अंबालकर ने कृषि गतिविधियों में नई-नई तकनीकों तथा ए. आई एवं ड्रोन के उपयोग पर बहुमूल्य जानकारी दी। अगले वक्ता श्री संजीव सिंह द्वारा कृषि में नैनो यूरिया, डी. ए. पी उर्वरक के लाभों की जानकारी दी।
कांफ्रेंस के अंत में डॉ अशोक वर्मा विभागाध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया।