ग्राम पतलोनी के गाड़ाघाट हार में डीपी का आयल चोरी करते पकड़े गये दो आरोपी

पहले भी कर चुके हैं वारदात  ग्राम पतलोनी के गाड़ाघाट हार में डीपी का आयल चोरी करते पकड़े गये दो आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-14 12:57 GMT
 ग्राम पतलोनी के गाड़ाघाट हार में डीपी का आयल चोरी करते पकड़े गये दो आरोपी

डिजिटल डेस्क दमोह/हर्रई सिंगौरगढ़-: सोमवार की देर शाम जिले के तेजगढ़ हर्रई विधुत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने बाले ग्राम पतलोनी के गाड़ाघाट हार में दो ब्यक्ति ट्रांसफार्मर(डीपी)का आयल (तेल )की चोरी करते बक्त रंगे हाथों पकड़े गए हैं। जिसमे ग्राम पतलोनी के कैलास पंचम आदि लोगो ने पकड़ कर पुलिस थाने ले गए थे।वही जूनियर इंजीनियर को भी बुलाया गया और अपने स्टाफ के साथ में तेजगढ़ पुलिस स्टेशन पहुचे जहा चोरो की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।तेजगढ़ विधुत केंद्र के जूनियर इंजीनियर शिवदयाल अहिरवाल ने बताया कि छेत्र में 25 केवी,63केवी,आदि बहुत ज्यादा डीपी का आयल चोरी किया जा रहा हैं।जिसमे हमने अपने अधिकरियों को भी जानकारी दी है।और कई ग्रामो की डीपी का आयल चोरी किया गया है अभी तक दस डीपी का आयल चोरी किया गया है।और दिन प्रतिदिन मेरे पास कम्पलेन आ रही है पतलोनी गाड़ाघाट के ट्रंसफार्म की शिकायत  सोमवार की शाम को ग्राम पतलोनी निवासी कैलाश द्वारा की गई थी।की डीपी का आयल चोरी किया जा रहा है।और जंफर काट कर चोरी की जाती हैं। सूचना मिलते ही हम अपने स्टाफ के साथ तेजगढ़ पुलिस थाने पहुंचे जहां चोरी करने बालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की अपील की। ग्राम पतलोनी के लोग सभी एकजुट होकर पुलिस स्टेशन तेजगढ़ पहुचे बोर थाना प्रभारी से कहा कि इन जैसे लोगो के साथ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजा जा

Tags:    

Similar News