त्रिपुरा: BSF ने अगरतला में 1 करोड़ रुपए का सोना किया जब्त, 3 गिरफ्तार
त्रिपुरा: BSF ने अगरतला में 1 करोड़ रुपए का सोना किया जब्त, 3 गिरफ्तार
- BSF ने जब्त किया 12 गोल्ड बिस्कीट और 4 गोल्ड बार
- पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है
- भारतीय परिवार बांग्लादेश से सोने की खेप ले रहा था : BSF अधिकारी
डिजिटल डेस्क, अगरतला। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के बाहरी इलाके से बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 2.267 किलोग्राम सोना जब्त किया। जब्त किए गए सोने की कीमत 96 लाख रुपए है। BSF अधिकारी के मुताबिक एक भारतीय परिवार बांग्लादेश से सोने की खेप ले रहा था, जिसमें 12 गोल्ड बिस्कीट और 4 गोल्ड बार शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
Tripura: Border Security Force, today, seized 2.267 Kg gold worth Rs 95 lakhs from the outskirts of Agartala. The consignment consist of 12 gold biscuits and 4 bars. One Jahangir Hassan who was carrying the consignment from Bangladesh has been arrested his mobile phone seized. pic.twitter.com/A3nSujGvwk
— ANI (@ANI) January 8, 2020
BSF के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सीएल बेलवा ने बताया कि "भारत का रहने वाला 54 वर्षीय जहांगीर हुसैन, अपनी पत्नी और बेटे के साथ बांग्लादेश से सोने की तस्करी कर रहा था। तीनों को सीमावर्ती जयनगर से गिरफ्तार किया गया।" इसके अलावा पुलिस ने जहांगीर हुसैन का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और जब्त किया गया सोना, सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।