बुलढाणा जिले की प्रथम युवती इंडियन आर्मी में हुई शामिल
शौर्य को नमन बुलढाणा जिले की प्रथम युवती इंडियन आर्मी में हुई शामिल
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। भारत सरकार ने सैन्यदल में अब युवतियों को भी भर्ती करवाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद बुलढाणा जिले के राखी माणिकराव सावले यह युवती सैन्यदल में भर्ती हुई है। सैन्य दल में भर्ती होनेवाली राखी यह बुलढाणा जिले की पहली युवती है। जिस कारण उसका सभी स्तर से अभिनंदन किया जा रहा है। राखी सावले का चिखली के संत संताजी सेवाभावी संस्था एवं महाराष्ट्र प्रांतीय तैलिक महासभा की ओर से सत्कार किया गया। युवती के पिता पिंपरी आंधले इस गांव में खेती, खेत मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं। अपने बहन एवं भाइयों के साथ राखी ने चिखली में रहकर पार्ट टाइम जॉब करते हुए शिक्षा ग्रहण की एवं सैन्य भर्ती की तैयारी की।
कोरोना काल से अवधि बढ़ी
२०१८ में लिए गए आसाम, रायफल, इंडियन आर्मी भर्ती प्रक्रिया में महाराष्ट्र के पांच युवतियों का समावेश रहा, लेकिन कोरोना काल में आगे की प्रक्रिया थम गई थी। पश्चात मार्च २०२१ में राखी को नागालैंड से घर में कॉल आने के बाद उसने सात माह तक बेसिक ट्रेनिंग पूर्ण की। आर्मी में शामिल होने वाली पिंपरी आंधले की राखी माणिकराव सालवे यह बुलढाणा जिले की पहली महिला है। िजस कारण चिखली में राखी का सत्कार एवं गौरव किया गया। देश के लिए सेवा देने का मुझे बहुमान मिला, यह गर्व की बात है। ऐसे विचार राखी ने सत्कार का उत्तर देते समय व्यक्त किया।