दर्दनाक हादसा : झोपड़ी में सो रहे तीन लोगों पर चढ़ी बेकाबू पिकप, मची चीख-पुकार
बलिया दर्दनाक हादसा : झोपड़ी में सो रहे तीन लोगों पर चढ़ी बेकाबू पिकप, मची चीख-पुकार
डिजिटल डेस्क, बलिया। एनएच 31 के बलिया-बैरिया मार्ग पर शुक्रवार को तड़के दूबेछपरा में बाढ़ एवं कटान पीड़ितों की झोपड़ी में बेकाबू पिकप घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि गंगा की बाढ़ एवं कटान में सबकुछ गंवाने के बाद उदईछपरा, दूबेछपरा, गोपालपुर, श्रीनगर इत्यादि गांवों के प्रभावित लोग बलिया-बैरिया मार्ग पर झुग्गी-झोपड़ी डालकर जीवन यापन कर रहे है। दूबेछपरा गांव के सामने रात में लोग अपनी झोपड़ियों में सो रहे थे, तभी शुक्रवार को तड़के करीब चार बजे अनियंत्रित पिकप झोपड़ी में घुस गयी। इससे झोपड़ी में सो रहे लालजी तीयर (50) पुत्र स्व. हीरा तीयर की मौत हो गयी, जबकि मनीष कुमार चौधरी (18) पुत्र नकुल चौधरी व मोहित चौधरी (13) पुत्र सरवन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए।