48 घंटे में ही निरस्त हुआ बीएमओ का स्थानांतरण आदेश

शहडोल 48 घंटे में ही निरस्त हुआ बीएमओ का स्थानांतरण आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-07 08:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बीएमओ सिंहपुर का प्रभार बदले जाने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरएस पांडेय द्वारा सिंहपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश मिश्रा के स्थानांतरण संंबंधी अपने ही आदेश को 48 घंटे में ही निरस्त कर दिया। हालांकि इसकी प्रशासनिक वजह बताई जा रही है।

गौरतलब है कि सीएमएचओ द्वारा 4 अक्टूबर को आदेश क्रमांक 6350 जारी करते हुए डॉ. मिश्रा को उनके पूर्व में आवंटित जिला क्षय अधिकारी का प्रभार यथावत रखते हुए सिंहपुर बीएमओ के प्रभार से हटाते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ.वाईके पासवान को बीएमओ का प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया था। डॉ.मिश्रा को जिला चिकित्सालय में वापस लिए जाने संबंधी आदेश इसलिए जारी किया गया था क्योंकि सिविल सर्जन ने जिला चिकित्सालय कमी के कारण चिकित्सक की मांग की गई थी। आदेश जारी होने के दूसरे दिन 5 अक्टूबर को अवकाश रहा। तीसरे दिन 6 अक्टूबर को सीएमएचओ ने नया आदेश जारी कर 4 अक्टूबर को जारी आदेश क्रमांक 6350 को निरस्त कर दिया। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. आरएस पांडेय का कहना है कि प्रशासनिक कारणों से पहले जारी आदेश को निरस्त किया गया है।

Tags:    

Similar News