बुलढाणा में जलंब स्टेशन पर पहले की तरह रेलगाड़ियां रूके

शिवसेना सांसद की मांग बुलढाणा में जलंब स्टेशन पर पहले की तरह रेलगाड़ियां रूके

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-04 16:43 GMT
बुलढाणा में जलंब स्टेशन पर पहले की तरह रेलगाड़ियां रूके

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव ने बुलढाणा के जलंब रेलवे स्टेशन पर पहले की तरह सभी गाड़ियों के ठहराव की मांग की है। उन्होने कहा कि कई रेलगाड़ियों का इस स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाधव ने यह मसला सोमवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के पहले जलंब जंक्शन पर बहुत सारी गाड़ियां रूकती थीं, लेकिन कोरोना के चलते उनकी स्टॉपेज बंद कर दी गई। चूंकि अब महाराष्ट्र में कोरोना महामारी पूरी तरह खत्म हो गई है, ऐसे में जलंब स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होने मांग की कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जलंब स्टेशन पर पहले की तरह रेलगाड़ियों का ठहराव देने के लिए संबंधित विभाग को जरूरी निर्देश दें। 
 

Tags:    

Similar News