खालवा क्षेत्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दस्तक अभियान के संबंध में दी ट्रेनिंग

खालवा क्षेत्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दस्तक अभियान के संबंध में दी ट्रेनिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-28 09:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

खण्डवा आगामी 11 जनवरी से 13 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले दस्तक अभियान के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह एक दिवसीय प्रशिक्षण विकासखंडवार दिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को विकासखंड खालवा की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों के घर-घर जाकर बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ परिवार को जागरूक किया जाना है। इस अभियान के दौरान 5 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान की जायेगी। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चें में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. के उपयोग के लिए जागरूक किया जायेगा।

Similar News