रायसेन: मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण

रायसेन: मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-24 09:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन सॉची विधानसभा उपचुनाव निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायसेन में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मतदान दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के साथ ही सफलतापूर्वक मतदान समपन्न कराने की समस्त जानकारी दी रही है। रिटर्निंग अधिकारी श्री एलके खरे तथा डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद गुर्जर द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए मतदान दलों को आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सांची उप चुनाव सम्पन्न कराने 475 मतदान दलों के 1900 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर टेनर द्वारा मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए ईवीएम संचालन के संबंध प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों की भी जानकारी जा रही है।

Similar News