यातायात पुलिस ने किया 15 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारंभ

यातायात पुलिस ने किया 15 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-04 13:05 GMT

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शहर उत्तर /यातायात संजय अग्रवाल के नेतृत्व में जबलपुर यातायात पुलिस द्वारा  छोटी लाइन चौराहे पर विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वाले एवं मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले वाहन चालको को समझाइश दी गई । साथ ही थाना यातायात मालवीय चौक में सवारी ऑटो - ऑपे चालकों की मीटिंग आयोजित की गई ,जिसमें ऑटो संघ के पदाधिकारी एवं ऑटो चालकों को यातायात नियमों के पालन संबंधी आवश्यक हिदायत दी गई।
 उल्लेखनीय  है कि उपरोक्त विशेष अभियान दिनांक 4 अगस्त से लेकर 20 अगस्त 2021 तक चलाया जावेगा। जिसमें  समझाइश के बाद यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही भी की जावेगी। जबलपुर जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बातचीत न करें । वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट व हेलमेट पहनें ।
 

Tags:    

Similar News