सिंधुदुर्ग के तारकर्ली में डूबी पर्यटकों की बोट, अकोला का युवक था सवार
हादसा सिंधुदुर्ग के तारकर्ली में डूबी पर्यटकों की बोट, अकोला का युवक था सवार
डिजिटल डेस्क, अकोला। सिंधुदुर्ग जिले के तारकर्ली में स्कूबा ड्राइविंग से लौट रहे पर्यटकों की बोट पलट गई। इस हादसे में दो पर्यटकों की समंदर में डूबन से मृत्यु होने की जानकारी है, जिसमें अकोला शहर के एक युवक का समावेश है। युवक का नाम आकाश देशमुख है, जो बालापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शिवसेना विधायक नितिन देशमुख का भांजा है। जानकारी अनुसार अकोला के युवक सैर के लिए गोवा गए थे। मंगलवार की सुबह सिंधुदुर्ग में समंदर में बोटिंग के लिए युवक पहुंचे। स्कूबा ड्राइविंग करने के बाद लौट रही बोट दोपहर के समय समंदर में पलट गई, जिससे सभी 20 पर्यटक पानी मे गिरे। अन्य पर्यटकों को बचा लिया गया, लेकिन 2 की समंदर में डूबने से मौत हो गई। मरनेवालों में अकोला के शास्त्री नगर निवासी 30 वर्षीय आकाश भास्करराव देशमुख का समावेश है। आकाश की अचानक मौत से अकोला में शोक लहर दौड़ी। आकाश बालापुर के विधायक नितिन देशमुख का भांजा था।