प्रत्येक रविवार को जिले में रहेगा टोटल लाकडाउन -

प्रत्येक रविवार को जिले में रहेगा टोटल लाकडाउन -

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-18 10:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट । बालाघाट प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य ने आगामी आदेश तक के लिए सम्पूर्ण बालाघाट जिले में प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन रखने के आदेश दिए हैं। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रत्येक रविवार को प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक बालाघाट जिले की सीमा में कोई भी बाहरी व्यक्ति और वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार जिले के नागरिकों का भी बिना उचित कारण के घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में अति आवश्यक सेवाएं जैसे पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मेडिकल स्टोर्स, दूरसंचार, विद्युत, नगर पालिका की सेवाएं जारी रहेंगी। प्रत्येक रविवार को बालाघाट जिले की सीमायें सील रहेंगी और किसी भी व्यक्ति का किसी भी वाहन से जिले की सीमा में आना और जिले की सीमा से बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। जिले के जनता से इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

Similar News