फ्रॉड से बचने रैपुरा थाना प्रभारी ने लोगों को किया जागरूक
पन्ना फ्रॉड से बचने रैपुरा थाना प्रभारी ने लोगों को किया जागरूक
Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-01 11:00 GMT
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा थाना अंतर्गत देर शाम कटनी तिराहा पर रैपुरा थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मवाई ने लोग फ्रॉड से कैसे बचें इसके लिए लोगों को समझाया और कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को मोबाइल पर आने वाला ओटीपी साझा ना करें। यदि एटीएम से रूपए निकलने जाएं तो यह देख ले कि जब आप रूपए निकाल रहे हैं तब आप के आसपास कोई है तो नहीं जो आपका एटीएम पिन नंबर देख रहा हो। जब आप रूपए एटीएम से निकाले उसके पश्चात एटीएम में कैंसिल का बटन दबा दें। इसके साथ ही मोबाइल पर ना तो आप टावर लगाने के लिए किसी के झांसे में आकर रूपए दे और ना ही किसी लॉटरी या फिर कोई पुरानी गाड़ी का लालच देकर किसी के खाते में रूपए जमा करें। इन सब फ्रॉड से बचें यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो आप पुलिस थाने में सम्पर्क करें।