टीकमगढ़: पोस्टर पुरूस्कार हेतु आवेदन संबंधित जानकारी

टीकमगढ़: पोस्टर पुरूस्कार हेतु आवेदन संबंधित जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-01 08:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। टीकमगढ़ उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में जिलों से प्राप्त उत्कृष्ट पोस्टर प्रविष्टियों को राज्य स्तरीय पुरूस्कार के रूप में प्रथम पुरूस्कार मय प्रशस्ति पत्र रूपये 6,000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार मय प्रशस्ति पत्र रूपये 4,000, तृतीय पुरूस्कार मय प्रशस्ति पत्र 2,000 रूपये दिये जायेगे। पोस्टर फुलस्केप चार्ट पेपर पर बनाया जाये। पोस्टर का विषय -‘नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 है। एमपी माय गर्वर इन पर विद्यालयीन छात्र अपना पंजीयन कर पोर्टल पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगें।

एमपी माय गर्वरमेंट इन पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीयन हेतु पोर्टल पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगें। जिले के समस्त विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्टि 6 फरवरी 2021 तक पूर्ण करा ली जाये। प्रविष्टियां सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, अपनी प्रविष्टि, प्रतिभागी का नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और मोबाईल नबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। प्रविष्टि को पोर्टल पर अपलोड करने के बाद मूल प्रति को जिला स्तरीय चयन हेतु कार्यालय कलेक्ट्रेट (खाद्य-शाखा) के पते पर 9 फरवरी तक अनिवार्य रूप से भेजना होगा।

जिला स्तिरीय चयन समिति, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, अध्यापक की बैठक का आयोजन 10 फरवरी, 2021 से 12 फरवरी, 2021 तक किया जाएगा। चयनित आवेदनों को जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा संचालनालय में 17 फरवरी 2021 तक जमा किया जाएगा। विद्यालयों में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता अयोजित कराकर छात्र-छात्राओं प्रस्तुत निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता मूल प्रविष्टियों को पोर्टल पर अपलोड करने के बाद कार्यालय को उपलब्ध0 कराने को कहा गया है, ताकि, मूल प्रविष्टियों को निर्धारित समयावधि में संचालनालय (म.प्र.) भोपाल की ओर प्रेषित की जा सके।

Similar News